
माखन नगर: स्वच्छता किसी भी बीमारी की पहली दवा है गंदगी से बीमारियों को जन्म देने वाले कीटाणुओं का जन्म होता है और जब मरीज बीमार हो जाता है तो अपना इलाज कराने के लिए अस्पतालों में जाता है तो पता चलता है कि इलाज करने वाला अस्पताल खुद बीमार है तो कैसे मरीजों का इलाज होगा ऐसा ही हाल है माखन नगर (makhannagar) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी फैली हुई है।
परिसर में 11करोड़ की लागत से नवीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा हैं। जिसके कारण चारों तरफ कूड़ा करकट का अंबार है। वही ठेकेदार द्वारा सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है।अस्पताल में बदबू का यह आलम है कि वहां खड़ा मरीजों का खड़ा रहना मुश्किल हो रहा है। इस अस्पताल में मिले लोगों में मरीज कृष्णा ने देनवा पोस्ट को बताया कि इलाज कराने आए तो इतनी बदबू आ रही थी कि अस्पताल में खड़ा नहीं रहा जा रहा है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जी एस चौहान ने बताया कि ठेकेदार को कई बार सफाई करने को कहा गया लेकिन सफाई नहीं कराई। अब उसे नोटिस जारी किया जाएगा।