
माखन नगर: साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला “नीव” का आयोजन शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय माखन नगर में किया गया । इसमें विकासखंड के समस्त प्राथमिक शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी डॉक्टर विनीत साहू जी द्वारा एफएलएन पर प्रकाश डाला गया। एवं अनेक नवाचारों के प्रयास के लिए दिशा निर्देश दिए गए । इसमें सभी विषयों के मास्टर ट्रेनर, बीएसी, सीएसी और बीआरसी की पूरी अकादमिक टीम उपस्थित रही। गणित एमटी अमजद खान सीएसी द्वारा एफएलएन में सीखने के सिद्धांत सीसीपीए, यूडीएल पर विस्तृत जानकारी दी गई।