Makhannagar News : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीण

माखन नगर/ दीपक शर्मा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को यात्रा का प्रारंभ शुक्करबाड़ा फार्म से हुआ। शिविर के दौरान जनपद क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ वितरण किया गया। शुक्करबाड़ा फार्म में प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन सुनाया गया।

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप डाबर ने बताया शुक्करबाड़ा फार्म में आयोजित जिसमे स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में तहसीलदार सुनील गड़वाल, जनपद अध्यक्षा सावित्री परनामे, सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

कल यहां कार्यक्रम

सीईओ संदीप डाबर ने बताया कि 20 दिसम्बर को यह यात्रा बाबई जनपद में आंचलखेड़ा, मनवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ बांटे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!