दीपक शर्मा / माखन नगर : थाना परिसर में ट्रक, जीप, कार, लोडिंग वाहन, आटो, बाइक आदि वाहन कई वर्षों से पड़े है। इनमें से ज्यादातर कबाड़ हो चुके हैं। कुछ वाहनों के पहिए तो 4 से 6 इंच मिट्टी में धंस गए है, लेकिन पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इन्हें नीलाम नहीं कराया हैं।
जानकारी के अनुसार माखन नगर थाने में हाइवे व ग्रामीण क्षेत्र में एक्सीडेंट, चोरी आदि में उपयोग के बाद जो वाहन पुलिस को मिलते है, उन्हें जब्त कर थाना परिसर में रखवाया जाता है। इसके बाद एक्सीडेंट, चोरी में उपयोग होने वाले वाहन संबंधितों छुड़ाए नहीं जाते है, इस कारण माखन नगर थाने में धीरे-धीरे ऐसे वाहनों का अंबार लगा हुआ है। दरअसल कई बार एक्सीडेंट के बाद जब्त किए वाहन को न्यायालय से छुड़ाने में इतना खर्च आता है, कि जितनी उसकी कीमत भी नहीं होती है। ऐसे में संबंधित अपने वाहन को छुड़ाने का प्रयास भी नहीं करता है या फिर कई ऐसा हो जाता है कि आरोपी जेल चला जाता है और घर परिवार व रिश्तेदार वाहन छुड़ाने में रुचि नहीं लेते है, इसी वजह से सिविल लाइन थान में सैकड़ों वाहन कबाड़ हो रहे हैं।
जिलेभर में यही हाल
माखन नगर थाने के अलावा जिलेभर के थानों में ऐसे ही हालात हैं। यहां बड़ी मात्रा में जब्त वाहन खड़े हुए हैं। ये अधिकांश वाहन कबाड़ बन चुके हैं जबकि कई जगह खुले मैदान में रखे वाहनों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस को मेहनत करनी पड़ती है।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने देनवापोस्ट को बताया कि जब तक कोर्ट कोई आदेश नहीं देता जबतक इन वाहनों का कुछ नही किया जाता हैं।