![](https://i0.wp.com/denvapost.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240302-wa00198700612955824842515-1024x786.webp?resize=1024%2C786&ssl=1)
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जिला संगठक प्रो. डी एस खत्री ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नर्मदापुरम जिले का नौ स्वयंसेवकों का दल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की संगठन व्यवस्था में ग्राम पनवाड़ी पचोर में प्रज्ञा सागर महाविद्यालय कैंपस में दिनांक 3 मार्च 2024 से 9 मार्च 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता हेतु दल रवाना हुआ ।दल में निकिता सैनी, पायल बघेल, प्रेरणा पाल, तुलसी कुशवाहा, सौरभ प्रजापति, केतन कुमार यादव, मोहन माझी, पूजा गोस्वामी, शिवानी प्रजापति, जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला स्तरीय चयन समिति में डॉ आर आर राठौर, प्रो आर एस पटेल, डॉ सुनील दिवाकर, लेफ्टिनेंट डॉ आईं एस कनेश, डॉ अनिता साहू , प्रो अनिल रजक उपस्थित रहे। चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
![](https://i0.wp.com/denvapost.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240302-wa00158340509003574383324-1024x1024.webp?resize=1024%2C1024&ssl=1)