टीवी एंड्राइड मोबाइल से होगी लिंक, कठिन विषयों को सरलता से पढ़ाने की पहल।

दीपकशर्मा /माखननगर : शिक्षा विभाग ने जिलेभर के सरकारी स्कूल के बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने की योजना तैयार की है। जिसके तहत विभाग ने जिलेभर में सरकारी स्कूलों का चयन किया है।
इन सभी माध्यमिक स्कूलों में दो-दो स्मार्ट इंटरैक्टिव टीवी लगने का कार्य शुरू हो गया है। यह टीवी एंड्राइड मोबाइल से लिंक होंगे। विभाग की आधुनिक शिक्षा के तहत कोई भी शिक्षक अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कर विद्यार्थियों से रूबरू हो सकेगा। वहीं माखननगर के पवारखेड़ा खुर्द माध्यमिक स्कूल में दो स्मार्ट टीवी लगाई जा रही है।
पढ़ाई में होगी आसानी
डिजिटल बोर्ड से बच्चों का मनोरंजन होगा और उन्हें आसानी से किसी भी प्रश्न का उत्तर मिल सकेगा, साथ ही उसको समझने में आसानी होगी। इसमें शिक्षक चित्र और आकार के माध्यम से बच्चों को समझा पाएंगे। अभी छात्रों को ज्यामिति, प्राणी विज्ञान और रसायन विज्ञान को समझने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि ये जटिल विषय हैं।
लेकिन इस डिजिटल युग में छात्र इससे प्रेरित होंगे और सीखने में रुचि लेंगे। वहीं स्कूल में बच्चों को सभी विषयों को समझने व पढ़ने में सहायता मिलेगी।
पहले चरण में एक स्कूल में सुविधा
बीआरसी श्याम सिंह पटेल ने देनवापोस्ट को बताया कि माध्यमिक स्कूलों में दो-दो स्मार्ट टीवी लगाने की योजना तैयार की है। पहले चरण में माखननगर ब्लाक के पवारखेड़ा खुर्द स्कूल में दो टीवी लगाई जा रही हैं, इसके बाद ब्लाक के अन्य स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाए जाएगें।
65 इंच का है इंटरैक्टिव पैनल
शिक्षा विभाग ने निजी कंपनी से जिले भर के स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाने का अनुबंध किया है। यह कंपनी इंटरैक्टिव पैनल लगाने के साथ ही उनका रखरखाव भी करेगी।65 इंच का स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है। इन टीवी में आई 5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की हार्ड डिस्क है।