Makhannagar News: दस रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी

माखननगर: क्षेत्र के दस रोेजगार सहायकोें को कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण जनपद सीईओं एस सी अग्रवाल ने नोटिस जारी किया है कि दो दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे। जबाब संतोषप्रद नही होने पर सात दिवस का वेतन काटा जावेगा।
जनपद सीईओं एस सी अग्रवाल ने बताया कि जनपद माखननगर की दस पंचायतों के रोजगार सहायकों द्वारा मनरेगा 2023 – 24 के लेेबर बजट का लक्ष्य प्राप्त नही किया गया। वही उन्हे वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से पत्रों एवं समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया लेकिन आज तक उनके द्वारा काम लापरवाही बरती जा रही हैैं। निर्देशों का पालन न करना अनुशासनहीनता के अंतर्गत आता है।


अधिकारियों द्वारा बार बार निर्देशित करने के बाद भी ग्राम पंचायत बुधनी, सांगाखेड़ाकलां ,गुराडियामोती, आंचलखेड़ा, कढ़ैया, फुरतला, रैपुरा, चौेराहेट, आरी एवं बागलखेड़ी में तैनात रोजगार सहायकों द्वारा मनरेेगा लेबर बजटं कार्य के प्रति रुचि नहीं दिखाई। जिसके कारण उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जनपद सीईओं ने कहा कि नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि दो दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे। जबाब संतोषप्रद नही होने पर सात दिवस का वेतन काटा जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!