
माखननगर: लोेकसभा निर्वाचन 2024की आर्दश आचार संहिता 16 मार्च 2024 से लागू होनेे के बाद संपत्ति विरूपण का कार्य शुरू हो गया उसके संबंध में जनपद सीइओं सतीश चंद्र अग्रवाल ने समीक्षा बैठक का आयोजन 18 मार्च कोे जनपद सभाकक्ष में किया गया था। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहनेे वाले आरी, बहारपुर ,बुधवाड़ा ,गोरा ,झालौन ,खिड़िया, नयाचूरना, पवारखेड़ाखुर्द, रजौन ,सतवासा, शिवपुर ,तालकेशली एवं नयामाना के सचिवों कोे कारण बताओं नोटिस जनपद सीइओं द्वारा जारी किया गया है। उक्त संबंध में सचिवों को 20 मार्च तक अपना जबाब देना हैं।