
दीपक शर्मा/ माखन नगर : भले ही सीएम राइज स्कूल को शुरू हुए दूसरा साल चल रहा है। लेकिन स्कूल के निर्धारित मापदंडों के अनुसार अभी बहुत कुछ कमियां हैं। जिसके कारण इस स्कूल को बनाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा। सीएम राइस में अभी इंग्लिश मीडियम के बच्चे प्रवेश नहीं ले सकते हैं। क्योंकि स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक ही नहीं हैं। वहीं स्कूल भवन का निर्माण भी न होने से यहां की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
सीएम राइज स्कूल का तीन मंजिला भवन बनाया जाना है। जिसे इस सत्र में पूरा किया जाना है। लेकिन जिस तरह से निर्माण की गति चल रही है उसमें अभी सिर्फ बेसमेंट ही तैयार हुआ है। इसके ऊपर तीन मंजिल भवन तैयार होने हैं।

माखन नगर ही नहीं बल्कि जिले के अन्य ब्लॉक में भी सीएम राइज स्कूल के निर्माण चल रहे हैं। सभी जगह एक जैसी स्थिति है। जिसमें निर्माण की गति कमजोर होने के कारण ज्यादा कुछ काम नहीं हुआ है। जिस तरह से काम चल रहा है, ऐसे में लगता नहीं कि आगामी साल में भी बच्चे इस भवन में शिक्षा ले सकें। क्योंकि इस भवन को तीन मंजिला बनाया जाना है और यहां कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक की क्लास और तमाम तरह की सुविधा तैयार की जानी है। जिसमें भवन के अलावा खेल मैदान और पार्क आदि की तैयारी शामिल है।

दो जगह लग रहा स्कूल
स्कूल भवन न होने के कारण अभी दो जगह स्कूल का संचालन किया जा रहा है। क्योंकि जिस जगह सीएम राइज स्कूल को स्वीकृत किया गया है।
वहां पर भवन छोटा है। जबकि सीएम राइज स्कूल का जो कन्सेप्ट है वहां कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा दी जानी है। यही कारण है कि अभी कक्षा 1 से लेकर 8 तक नगर के सिलारी कॉलोनी स्कूल में इस संचालित किया जा रहा है। जबकि कक्षा 9 से लेकर 12 तक उत्कृष्ट विद्यालय में लगाया जा रहा है।
सीएम राइज स्कूल प्राचार्य के के दुबे ने देनवा पोस्ट को बताया कि ठेकेदार से लगातार चर्चा होती है। बेसमेंट बनाने में समय ज्यादा लगता है। लेकिन उसके बाद काम तीव्र गति से होता है। ऐसे में उम्मीद थी कि सत्र के बीच में नए भवन की सौगात बच्चों को मिले। लेकिन काम में देरी की वजह से इसकी उम्मीद कम ही है।इसबार फिर बच्चों को पुरानी व्यवस्था में ही पढ़ाई करनी होगी।