Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान ने पकड़ी रफ्तार, सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है। तीसरे चरण में भाजपा का बहुत कुछ दांव पर होगा, जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर जीत हासिल की थी।

कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है। मंगलवार को हो रहे मतदान में दिग्गज उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद से भाजपा के उम्मीदवार हैं। शाह के सामने कांग्रेस की सोनल पटेल मैदान में हैं। अमित शाह ने 2019 में भी अहमदाबाद से जीत दर्ज की थी।

लोकसभा चुनाव से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ

Tue, 07 May 2024 10:27 AM

Lok sabha election 2024 LIVE: अजित पवार का शरद पवार के पोते पर तंज

Lok sabha election 2024 LIVE: महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है। वोटिंग से ठीक पहले अजित पवार और शरद पवार के पोते रोहित पवार के बीच भी जुबानी जंग छिड़ती दिखी। पूरी खबर पढ़ें।

Tue, 07 May 2024 10:00 AM

Lok sabha election 2024 LIVE: तीसरे चरण के मतदान में 9 बजे तक कितना हुआ मतदान

Lok sabha election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों मतदान हो रहा है। सुबह नौ बजे तक औसत मतदान 9.90 प्रतिशत रहा।

तीसरे चरण में राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:-

असम………….10.12 प्रतिशत

बिहार………….10.03 प्रतिशत

गोवा…………….11.83

गुजरात…………. 9.83

कनार्टक………….9.45

मध्य प्रदेश……..11.71

Tue, 07 May 2024 09:58 AM

Lok sabha Election LIVE:अमित शाह ने वोट डालने के बाद लोगों को दिए ऑटोग्राफ

Lok sabha Election LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर मंगलवार सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शाह ने यहां नारणपुरा इलाके में मतदान केंद्र पर जाते हुए लोगों का अभिवादन किया, उनसे बातचीत की और ऑटोग्राफ दिए। शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, पुत्र जय शाह और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।

Tue, 07 May 2024 09:07 AM

Lok sabha Election LIVE: मुर्शिदाबाद में आपस में भिड़े बीजेपी-टीएमसी नेता

Lok sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जंगीपुर के एक मतदान केंद्र पर टीएमसी बूथ अध्यक्ष की बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष से झड़प हो गई। बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष ने कहा, “मैं बीजेपी उम्मीदवार हूं और मुझे टीएमसी के बूथ एजेंट ने धमकी दी है… अगर एक उम्मीदवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है, तो आम लोगों के साथ क्या हो सकता है। हम करेंगे।” इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।”

Tue, 07 May 2024 08:24 AM

Lok sabha Election LIVE: मतदान के बीच कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Lok sabha Election LIVE: देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 93 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मतदान वाले कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे मतदाताओं को थोड़ी राहत जरूर हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें।

Tue, 07 May 2024 07:59 AM

Lok sabha Election LIVE: वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा

Lok sabha Election LIVE: वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल रात ही आंध्र से आया हूं। अभी एमपी जाना, महाराष्ट्र जाना है, तेलंगाना जाना है। इसलिए इतने कम समय में ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा। लेकिन, इतना कहूंगा कि देश भर के मतदाता को बधाई, जो इस उत्सव में बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। इसलिए देशवासियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। 

Tue, 07 May 2024 07:56 AM

Lok sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने किया मतदान, जनता से अपील

Lok sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। पीएम मोदी ने इससे पहले लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की।

Tue, 07 May 2024 07:41 AM

Lok sabha Election LIVE: पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे मतदान

Lok sabha Election LIVE:  लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में वोट डालेंगे। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में मतदान करेंगे। उन्होंने इससे पहले जनता से रिकॉर्ड मतदान की अपील की।

Tue, 07 May 2024 07:12 AM

Lok sabha Election LIVE: असम में सभी 14 सीटों पर मतदान

Lok sabha Election LIVE: असम में तीसरे चरण में चार सीट- धुबरी, बारपेटा, कोकराझार (एसटी) और गुवाहाटी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान के साथ ही राज्य की सभी 14 सीट के लिए मतदान संपन्न हो जाएगा। असम में बारपेटा सीट से सर्वाधिक 14 उम्मीदवार हैं, जबकि गुवाहाटी सीट से सबसे कम आठ उम्मीदवार हैं। गुवाहाटी में भाजपा की बिजुली कलिता मेधी और कांग्रेस उम्मीदवार मीरा बोरठाकुर गोस्वामी के बीच सीधा मुकाबला है, दोनों पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। बारपेटा सीट पर राजग की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणीभूषण चौधरी, माकपा के मनोरंजन तालुकदार और कांग्रेस के दीप बायन के बीच मुकाबला होगा। धुबरी सीट पर एआईयूडीएफ के नेता बदरुद्दीन अजमल, कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन और राजग की सहयोगी एजीपी के जावेद इस्लाम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

Tue, 07 May 2024 07:11 AM

Lok sabha Election LIVE: बिहार में पांच सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार

 Lok sabha Election LIVE: बिहार में पांच लोकसभा सीट के लिए कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं। बिहार की अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया सीट पर मतदान होगा। तीसरे चरण में जिन तीन सीट पर मतदान होना है उनमें से तीन, सुपौल, झंझारपुर और मधेपुरा, वर्तमान में जद (यू) के कब्जे में हैं, जिसने इन सीट पर संबंधित मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है। अररिया और खगड़िया सीट चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में चली गई हैं। 

Tue, 07 May 2024 07:11 AM

Lok sabha Election LIVE: कर्नाटक में इन दिग्गजों का भविष्य होगा तय

Lok sabha Election LIVE: कर्नाटक में 14 सीट के लिए चुनाव होंगे। कर्नाटक के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी शामिल हैं, जो धारवाड़ सीट से लगातार पांचवीं बार लोकसभा में पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं। इस साल फरवरी में कांग्रेस विधायक राजा वेंकटप्पा नाइक के निधन के बाद सात मई को यादगीर जिले के शोरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होगा। कर्नाटक में मंगलवार को लोकसभा की जिन 14 सीट के लिए मतदान हो रहा है उनमें बेलगाम (बेलगावी), उत्तर कन्नड़, चिक्कोडी, बगलकोट (बगलकोट), बीदर, हावेरी, धारवाड़, कोप्पल, बेलारी (बल्लारी), रायचूर, बीजापुर (विजयपुरा), दावणगेरे और शिमोगा व गुलबर्गा (कलबुर्गी) शामिल हैं। 

Tue, 07 May 2024 07:09 AM

Lok sabha Election LIVE: बंगाल की इन चार सीटों पर टाइट फाइट

Lok sabha Election LIVE: पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद के लिए कुल 73,37,651 मतदाता 7,360 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 57 उम्मीदवारों में से जंगीपुर सीट के 14, मालदा उत्तर सीट के 15, मालदा दक्षिण सीट के 17 और मुर्शिदाबाद सीट के 11 उम्मीदवार शामिल हैं।  मुर्शिदाबाद में माकपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अबू ताहिर खान और भाजपा उम्मीदवार गौरी शंकर के बीच मुकाबला होगा। मालदा उत्तर सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी प्रसून बनर्जी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मुस्ताक आलम को टिकट दिया है व भाजपा ने खगेन मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है। मालदा दक्षिण सीट पर भाजपा ने श्रीरूपा मित्रा चौधरी को मैदान में उतारा है, कांग्रेस ने ईशा खान चौधरी को और टीएमसी ने शाहनवाज अली रायहान को उम्मीदवार बनाया है। जंगीपुर सीट पर टीएमसी के खलीलुर रहमान का मुकाबला भाजपा के धनंजय घोष और कांग्रेस के मोहम्मद मुर्तजा हुसैन (बोकुल) से होगा। 

Tue, 07 May 2024 07:07 AM

Lok sabha Election LIVE: गोवा और महाराष्ट्र की इन सीटों पर भी वोटिंग शुरू

Lok sabha Election LIVE: तीसरे चरण के लिए चल रहे मतदान में गोवा की दो सीटों पर भी आज ही मतदान होना है। उत्तरी गोवा सीट के लिए भाजपा के मौजूदा सांसद श्रीपद नाइक का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत खलप से है। वहीं, दक्षिण गोवा सीट पर भाजपा ने कांग्रेस के विरियाटो फर्नांडीस के खिलाफ डेम्पो इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक पल्लवी डेम्पो को मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र की 48 में से जिन 11 सीट पर चुनाव होगा, उनमें बारामती सीट भी शामिल है, जहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार (महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी) से है। इसके अलावा महाराष्ट्र की रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले सीट पर चुनाव होगा। महाराष्ट्र के प्रमुख उम्मीदवारों में कोल्हापुर सीट से कांग्रेस के साहू छत्रपति, सतारा सीट से भाजपा के उदयनराजे भोसले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शामिल हैं। 

Tue, 07 May 2024 07:04 AM

Lok sabha Election LIVE: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू

Lok sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट के लिए मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में वोटिंग हो रही है।

Tue, 07 May 2024 06:51 AM

Lok sabha Election LIVE: पीएम मोदी और शाह करेंगे मतदान

Lok sabha Election LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद से भाजपा के उम्मीदवार हैं। शाह के सामने कांग्रेस की सोनल पटेल मैदान में हैं। अमित शाह ने 2019 में भी अहमदाबाद से जीत दर्ज की थी।

Tue, 07 May 2024 06:46 AM

Lok sabha Election LIVE: गुजरात में 25 सीटों पर आज मतदान

Lok sabha Election LIVE: गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 25 लोकसभा सीट के लिए आज मतदान होगा। कांग्रेस के नीलेश कुंभाणी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा के मुकेश दलाल सूरत से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। गुजरात में कांग्रेस ने चार मौजूदा और आठ पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा है और वह आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। समझौते के तहत कांग्रेस को 24 सीट (सूरत सहित) मिलीं, जबकि आप को भावनगर और भरूच दी गई हैं। आप ने मौजूदा विधायक चैतर वसावा को भरूच सीट से और उमेश मकवाना को भावनगर सीट से मैदान में उतारा है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, गुजरात में कुल 4.97 करोड़ व्यक्ति, जिनमें 2.56 करोड़ पुरुष, 2.41 करोड़ महिलाएं और 1,534 तीसरे लिंग के लोग शामिल हैं, 50,788 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे।

Tue, 07 May 2024 06:43 AM

Lok sabha Election LIVE: छत्तीसगढ़ में कई हाई प्रोफाइल सीटों के लिए भी मतदान

Lok sabha Election LIVE:  छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट में से जिन सात सीट पर चुनाव होंगे, उनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा (एससी), कोरबा, सरगुजा (एसटी) और रायगढ़ (एसटी) सीट शामिल है। ‘हाई-प्रोफाइल’ रायपुर सीट पर भाजपा के प्रभावशाली राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से होगा। कोरबा में भाजपा ने अपनी प्रभावशाली महिला नेता और पूर्व सांसद सरोज पांडे को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी और कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है। दुर्ग सीट पर कांग्रेस ने मौजूदा भाजपा सांसद विजय बघेल के खिलाफ राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा है। बिलासपुर सीट पर कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक देवेन्द्र यादव को भाजपा के पूर्व विधायक तोखन साहू के खिलाफ मैदान में उतारा है। आदिवासी बहुल रायगढ़ सीट पर भाजपा के राधेश्याम राठिया और कांग्रेस की मेनका देवी सिंह के बीच मुकाबला होगा, जो सारंगढ़ के पूर्व शाही परिवार से हैं। छत्तीसगढ़ की सात सीट के लिए 168 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 1,39,01,285 है। 

Tue, 07 May 2024 06:42 AM

Lok sabha Election LIVE: एमपी में नौ सीटों पर आज मतदान, दिग्गजों में शिवराज-सिंधिया

Lok sabha Election LIVE:  मध्यप्रदेश की नौ सीट के लिए चुनाव के दौरान तीन बड़े दिग्गजों शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का राजनीतिक भविष्य तय होगा। इस दौरान 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता नौ सीट के लिए मैदान में उतरे 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मध्य प्रदेश की इन नौ सीट में मुरैना, भिंड (एससी), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 17 वर्षों के बाद विदिशा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वह पूर्व में कई बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। शिवराज का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा से है। राजगढ़ सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री 77-वर्षीय दिग्विजय सिंह का मुकाबला दो बार के भाजपा सांसद रोडमल नागर से है। गुना सीट पर यादव समुदाय के वोट चुनावी पलड़ा झुका सकते हैं और यहां सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह यादव से है। विदिशा में चौहान सहज दिख रहे हैं, लेकिन राजगढ़ में मुकाबला करीबी हो सकता है।

Tue, 07 May 2024 06:41 AM

Lok sabha Election LIVE: यूपी की इन सीटों पर आज मतदान

Lok sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली संसदीय सीट पर मतदान होगा। उप्र में इस चरण में 100 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 1.88 करोड़ मतदाता मतदान कर सकेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिये प्रयास कर रही हैं। सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से फिर से मैदान में हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव बदायूं लोकसभा सीट से चुनावी राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व 2014 में उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने किया था। तीसरे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा से ‘हैट्रिक’ बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। 

Tue, 07 May 2024 06:40 AM

Lok sabha Election LIVE: आज किन सीटों पर मतदान

Lok sabha Election LIVE: केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव (2 सीट) और मध्य प्रदेश की नौ सीट, जिनमें बैतूल भी शामिल है जहां चुनाव टाल दिया गया था, पर मंगलवार को मतदान होगा। पहले दो चरण में लोकसभा की 543 सीट में से 189 सीट पर मतदान हो चुका है। चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव क्रमश: 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। मतगणना चार जून को होगी। इस चरण में जिन सीट पर चुनाव होगा उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल और असम की चार-चार और गोवा की दो सीट शामिल हैं। 

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!