
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल द्वारा महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर के निर्देशन में शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के प्रति ग्रामीण जनता को जागरूक करने हेतु ग्राम जावली पहुंचकर माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावली में शासन के आदेशानुसार वायुदूत ऐप के माध्यम से जामुन, नीम, करंज, अमलतास, जासौन, अशोक, मुनगा, गुलमोहर इत्यादि पौधौ का पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करने में आवश्यक सहयोग डॉ अमिताभ शुक्ला, महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा, माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक एस आर इवने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सक्रिय स्वयं सेवक स्वस्तिक रावत एवं स्कूल के छात्र/ छात्राओं ने अपना योगदान दिया।
