माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम जावली में दिनांक 05 मार्च से 11 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। शिविर दल को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर जिला संगठक रासेयो प्रो. डी एस खत्री , महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर डॉ आई एस कनेश, पंकज बैरवा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आर एस पटेल , तथा सहायक राजकुमार पटवा क्रीड़ा अधिकारी, अशोक पाटिल आवश्यक सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे। शिविर दल नायक विशाल दुबे, वरिष्ठ स्वंय सेवक गोपाल मेहरा, सौरभ अहिरवार, अनिकेत राजपूत, विनय कीर, यश मेहरा कुमार, बाल संरक्षण क्लब अध्यक्ष गोविंद गोस्वामी, विकास यादव महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
