माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सप्ताह के अंतर्गत आज पोस्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक श्री पंकज बैरवा ने बताया कि विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ विभिन्न प्रकार से विज्ञान और विज्ञान से जुड़ी दुनियां को पोस्टर्स के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के मुख्य निर्णायक महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे और नोडल अधिकारी वरिष्ठ प्राध्यापक आर.के. चौकीकर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम अर्पिता सोनी, द्वितीय राजमणी और तृतीय स्थान पर ममता यादव रहीं। कार्यक्रम में समिति सदस्य श्रीमती सुषमा यादव, डॉ क्षमा मेहरा, सहायक प्राध्यापक अमिताभ शुक्ला , लेफ्टिनेंट डॉ आई एस कनेश, ग्रंथपाल अजय मेहरा व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।