
माखन नगर : ब्लॉक मुख्यालय माखन नगर में तीन हायर सेकंडरी स्कूल हैं। इनमें एक कन्या उमावि (जिसमें सिर्फ लड़कियां ही पढ़ सकती हैं), दूसरा एक्सीलेंस उमावि (जिसे सीएम राइज स्कूल बना दिया), और तीसरा है मॉडल उमावि। सीएम राइज एवं मॉडल स्कूल में सीमित सीट हैं, जिनमें प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही एडमिशन मिलता है। ऐसे में माखन नगर नगरीय क्षेत्र में छात्रों के लिए अब कोई ऐसा सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल नहीं है, जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कक्षा 9 से 12 तक प्रवेश लेकर पढ़ सकें। फलस्वरूप बच्चों को पढ़ाई के लिए निजी स्कूलों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उन छात्रों के सामने संकट पैदा हो गया, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।
सीएम राइज बनने के बाद बढ़ा संकट
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सीएम राइज स्कूल बनाया है, तब से नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के सामने प्रवेश का संकट खड़ा हो गया है। मजबूरन कोई अन्य सरकारी स्कूल का विकल्प न होने के कारण कक्षा 9वीं से 12 तक की पढ़ाई के लिए बच्चों को निजी स्कूलों का सहारा लेना पड़ रहा है।
निजी स्कूल में लें प्रवेश या फिर बंद करें पढ़ाई
जब से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सीएम राइज स्कूल बनाया है, तब से छात्रों के सामने दो ही विकल्प बचे हैं। पहला ये कि पढ़ाई बंद कर घर बैठ जाएं, तथा दूसरा विकल्प छात्रों के सामने सिर्फ एक ही रहता है कि वे किसी निजी विद्यालय में प्रवेश लेकर आगे की पढ़ाई जारी रखें।
प्राइवेट स्कूलों की फीस देने में हर छात्र सक्षम नहीं
माखन नगर नगरीय क्षेत्र में निजी हायर सेकंडरी स्कूल तो कई हैं, लेकिन इनमें बच्चों के प्रवेश से लेकर परीक्षा तक के लिए अभिभावकों को काफी फीस देनी पड़ती है। फीस जमा करने की क्षमता हर पालक की नहीं है। माखन नगर नगरीय व आसपास के क्षेत्र से हर वर्ष कक्षा 8 और कक्षा 10 पास करने वाले विद्यार्थी हजारों की संख्या में रहते हैं। नगरीय क्षेत्र के बच्चे कक्षा 8 के बाद 9वीं में प्रवेश के लिए बहुत परेशान होते हैं।