माखन नगर : श्रीराम कथा के लिए आयोजित की गई भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सिलारी कॉलोनी में सूबेदार के बगीचे में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा का का शुभारंभ भी हो गया। गब्बीलाल मीना एवं बमनावत परिवार के नेतृत्व में कलश यात्रा बाबड़ी वाले बालाजी मंदिर से चलकर मंगलवारा बाजार से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। 3 फरवरी तक हर रोज दोपहर एक से शाम चार बजे तक पंडित गौरीशंकर दुबे जी श्रीराम से संबंधित विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से श्रीराम की महिमा का गुणगान करेंगे।
कलश यात्रा के दौरान पीली साड़ी पहने हुए महिला श्रद्धालुओं ने जहां नारियल व फूल मालाओं से सुसज्जित कलश सिर पर धारण किए हुए थे, वहीं श्रीराम के ध्वज थामे हुए पुरुष व बच्चे जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। गब्बीलाल मीना एवं बमनावत परिवार के तत्वावधान में आयोजित की गई कलश यात्रा के सफल आयोजन में सिलारी कालोनी के लोगों सहित नगर के नागरिको का विशेष योगदान रहा। कथा व्यास पंडित गौरीशंकर दुबे जी ने कलश यात्रा का महत्व स्पष्ट करते हुए भगवान श्रीराम के चरित्र पर प्रकाश डाला।