
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम संयोजक श्री पंकज बैरवा ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 फरवरी से 3 मार्च तक विज्ञान पखवाड़े के रूप में राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद और मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आज ही के दिन सन 1930 को भारत के महान भौतिकशास्त्री सर सीवी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी ततपश्चात सन 1987 से भारत सरकार ने 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के साथ विशेष व्याख्यान आयोजित किये गए । मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सुसेन मनोहर प्राध्यापक एमजीएम कॉलेज इटारसी तथा डॉ सुनील कुमार दिवाकर सहायक प्राध्यापक शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष विज्ञान विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथियों का स्वागत प्राचार्य महोदया द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदया का स्वागत गणित विभाग से श्रीमती सुषमा यादव द्वारा किया गया। अपने व्याख्यान में मुख्य वक्ताओं ने देश के महान वैज्ञानिको और विज्ञान विषय के बारे में जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि जीवन मे विज्ञान की कितनी उपयोगिता है साथ ही विद्यार्थियों को सी वी रमन के जीवन से जुड़ी कई रहस्यमयी और रोचक घटनाओं का ज़िक्र किया। प्राचार्य डॉ नीता चौबे जी ने भी विद्यार्थियों को बताया कि विज्ञान विषय तथ्य आधारित होता है और अन्य समस्त विषयों का समावेश विज्ञान विषय ही होता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विविध प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिसका लक्ष्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना , विज्ञान विषय की क्षमता का विकास एवं वैश्विक स्तर पर भारतीय वैज्ञानिको के योगदान को समझना था। कार्यक्रम में विज्ञान विषय पर आधारित नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसमें अर्पिता सोनी एवं विद्यार्थियों द्वारा सराहनीय अभिनय किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में अर्पिता सोनी प्रथम रहीं, मॉडल प्रतियोगिता में स्वास्तिक रावत, रंगोली में खुशबू अहिरवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संचालक और संयोजक विज्ञान विभाग से श्री पंकज बैरवा ने भी विज्ञान विषय से संबंधित सी वी रमन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अंत में डॉ क्षमा मेहरा ने मुख्य अतिथियों के समक्ष महाविद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्री आर के चौकीकर, लेफ्टिनेंट डॉ आई एस कनेश, वरिष्ठ प्राध्यापक डीएस खत्री, ग्रँथपाल अजय मेहरा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रमुख डॉ आर एस पटेल, सहायक प्राध्यापक डॉ अमिताभ शुक्ला, डॉ अनिता साहू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त स्टॉफ सदस्यों और विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय रहा।