
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
खाड़ी देशों के समुह में संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई सबसे अमीर देश है. इस देश की अर्थव्यवस्था कच्चे तेल के उत्पादन और पर्यटन के कारण बेहद मजबूत है. यहां के आम नागरिकों से इसलिए सरकार इनकम टैक्स नहीं लेती है.

कुवैत-बहरीन-ओमान
यूएई की तरह ही कुवैत-बहरीन-ओमान भी खाड़ी देश हैं. इस दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तेल के उत्पादन पर निर्भर है. सरकार की मुख्य का सोर्स तेल पर लगने वाला टैक्स है. यहां भी आम लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ता है.

ब्रुनेई
ब्रुनेई एक साउथ ईस्ट एशियन देश है. इस देश के पास अकूत कच्चे तेल और गैस का भंडार है. यहां भी नागरिकों से आयकर नहीं लिया जाता है.

नौरू
नौरू दुनिया का सबसे छोटा द्वीप देश है. यहां भी लोगों से आयकर नहीं लिया जाता है.

सोमालिया
सोमालिया पूर्वी अफ्रीकी देश है. इस देश के गरीबी के बारे में हम सबलोग जानते हैं इसलिए यहां की जनता से आयकर नहीं लिया जाता है.

द बहमास
द बहमास को पर्यटकों के लिए जन्नत माना जाता है. ये देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में है. इस देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्रोत पर्यटन है. यहां भी लोगों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है.

मालदीव
मालदीव में केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. इस देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से विदेश से आने वाले पर्यटकों पर टिकी है. इसलिए मालदीव अपने नागरिकों से टैक्स नहीं लेता है.