Makhannagar News: गौर पूर्णिमा पर श्री चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य दिवस मनाया

माखननगर: नगर के महेश्वरी फार्म हाउस कुठारिया में गौर पूर्णिमा पर श्री चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य दिवस मनाया गया। सोमवार 25 मार्च 2024 को शाम 6 बजे हरिकीर्तन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद 6: 30 बजे भगवान को 56 भोग अर्पण करने के बाद 7 बजे भगवान की आरती की गई। फिर ​शाम 7:30 बजे से श्री नयनाभिरामदास प्रभु ने प्रवचन के माध्यम से भक्तो को भक्ति का रसपान कराया। 8:30 बजे से कार्यक्रम में गौर लीला के अदभुत मंचन ने भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन उपरांंत भक्तोंं ने प्रभु के आर्शीबाद स्वरूप महाप्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!