
माखननगर: जनपद पंचायत माखननगर की पंचायत बागलखेड़ी में एक नया मामला सामने आया। जिसमें पंचायत के रोजगार सहायक संजू अहिरवाल एवंं उसके पिता मदन अहिरवाल ग्राम में हो रही नाली का निर्माण ही नही होने दे रहे है। सबसे खास बात यह हे कि उपसरपंच रोजगार सहायक भाई है। नाली नही बनने से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल ही में हुई बारिश से पानी लोगो के घरों मे भरा गया।
बागलखेड़ी पंचायत के सरपंच व सचिव ने रोजगार सहायक संजू अहिरवाल एवं उसके पिता के खिलाफ शिकायत जनपद सीईओं एससी अग्रवाल से की है।
रोजगार सहायक संजू अहिरवाल ने देनवापोस्ट को बताया कि पंचायत में हो रही नाली निर्माण से हमे कोई आपत्ति नही है। मगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण हमारें घर तक ही किया जा रहा हैं। बारिश में गांंव का पानी हमारे घर में आएगा। सरपंच आगे नाली बनाने को तैयार नही है।