
दीपक शर्मा/ माखन नगर : माखन नगर स्थिति अनुसूचित सीनियर बालक छात्रावास में गुरूवार शाम 7 बजे किचिन में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से हड़कंच मच गया। जिस दौरान सिलेंडर में आग लगी उस वक्त छात्रावास में 45 बच्चे मौजूद थे। घटना के बाद बच्चों को छात्रावास में मौजूद लोगों की मदद की तुरंत बाहर निकाला गया। यदि सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी लगने के बाद फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाई। घटना के बाद बच्चों सहित स्थानीय लोग दहशत में थे।
बच्चों को ग्राउंड में बैठाया
सिलेंडर में आग लगने के बाद बच्चों को कुछ दूर स्थिति एक ग्राउंड में सुरिक्षत बैठा दिया गया था। बताया जा रहा था कि किचन में खाना बनाने वाली महिलाएं खाना बना रही थीं। उस समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई थी। छात्रावास के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग को काबू कर पाना मुश्किल हो रहा था।

तहसीलदार मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी लगने के बाद डायल 100 व तहसीलदार सुनील गढ़वाल मौके पर पहुंचे, लोगों के साथ ही बच्चों से भी जानकारी ली गई। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक गैस टंकी में आग कैसे लगी यह समझ नहीं आ रहा है। छात्रावास अधीक्षक रमन गोस्वामी का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है, आग पर काबू पा लिया गया है और सभी बच्चे सुरक्षित हैं
सभी छात्रावास की जांच कर निर्देशित करेगें
तहसीलदार सुनील गढ़वाल ने देनवा पोस्ट को बताया कि तहसील के सभी छात्रावासो की जांच कराएंगे। कि छात्रावास के किचिन में सिलेंडर की पाईप ठीक है या नहीं। वही आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त साधन है या नहीं। उन्हे निर्देशित किया जाएगा की खाना बनाते किचिन में विशेष सावधानी बरती जाए।