Makhannagar News : सरपंच संघ की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा

माखन नगर : विकासखंड स्तरीय सरपंच संघ की बैठक 1 मार्च को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ की अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में सरपंच संघ ने संगठित रूप से काम करने, संगठन को मजबूत करने, शासन प्रशासन के द्वारा निर्धारित कार्यों को समय सीमा पर करने व इसके अलावा विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। वहीं नव निर्वाचित विधायक विजयपाल सिंह के सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई।

इसके अलावा संघ का विस्तार किया गया। जिसमे उपाध्यक्ष का दायित्व श्रीमती शांति अशोक कीर, रामवती उइके, अनिल कहार, विशाल मालवीय, रत्नेश मीना, महेंद्र कुमार तिवारी, अर्जुन सिंह भदोरिया को सौंपा गया है। वही महामंत्री लखन कीर एवं कल्याण सिंह यादव को बनाया गया। कोषाध्यक्ष उमराव सिंह यादव एवं सह कोषाध्यक्ष श्रीमती अनीता अनिल सादराम को जिम्मेदारी दी गई। संगठन मंत्री श्रीमती ज्योति वीरेंद्र चौहान, प्रवक्ता श्रीमती लता राजेंद्र गोस्वामी, श्रीमती रुखसार इमरान खान, प्रताप सिंह यादव, गजराज सिंह चौहान को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी आदर्श चौहान, सह मीडिया श्रीमती मनीषा दर्शिमा एवं सोशल मीडिया प्रभारी हेमराज मीना को जिम्मेदारी संघ द्वारा दी गई है।

वही संघ ने विस्तार करते हुए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रमेश कीर, श्रीमती आरती भगवान दास यादव, रामभरोस यादव, श्रीमती सावित्रीबाई, श्रीमती किरण राजेश दुबे, श्रीमती ममता मुकेश यादव, श्रीमती सरोज मंगल कीर एवं संगठन मंत्री कुबेर सिंह राठौर, श्रीमती नीतू निर्मला गोर, श्रीमती रानू रामविलास मीना, श्रीमती शशि लता भल्लवी, श्रीमती सरोज राकेश मीणा, लादूराम प्रजापति,श्रीमती लक्ष्मी जगदीश यादव एवं सदस्य श्रीमती पुष्प लता चौहान, हेमराज साहू, श्रीमती ममता महेंद्र सिंह, सुशील मीणा, श्रीमती सुषमा ललता प्रसाद साहू, श्रीमती आशा महेश घुरेले को संग ने दायित्व सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!