
माखन नगर : मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के तहत श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर से प्रवेश समिति संयोजक लेफ्टि. डॉ. आई. एस. कनेश के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरातवा में 12 वी छात्र/ छात्राओं को महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश, एनसीसी, एनएसएस, महाविद्यालय में उपलब्ध विषय संकाय , आर एस पटेल द्वारा शासन की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी। डॉ मीनू सिंह द्वारा वाणिज्य संकाय से संबंधित एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना की जानकारी दी। डॉ कविता दुबे द्वारा कला संकाय से संबंधित एवं कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य बिकेश सिंह राजपूत एवं स्टाफ उपस्थित रहें।