स्थानांतरित व सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को माननीय विधायक ने किया सम्मानित

श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर प्राचार्य कक्ष में 30 जून 2025 को महाविद्यालय जन भागीदारी समिति की बैठक क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह जी की उपस्थिति में संपन्न हुई। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ने पुष्प गुच्छ भेंट कर माननीय विधायक व जनभागीदारी अध्यक्ष का महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया। स्वागत उपरांत नवीन सत्र 2025 -26 प्रारंभ होने के पूर्व सत्र में होने वाली विभिन्न गतिविधियों व महाविद्यालय विकास हेतु अनेक निर्णय लिए गए। जन भागीदारी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे ,नोडल अधिकारी डॉ अमिताभ शुक्ला सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत महाविद्यालय से स्थानांतरित हुए प्रो आर के चौकीकर, प्रो आर एस पटेल व शासकीय सेवा पूर्ण कर चुके लैब टेक्नीशियन सुरेश यादव का विधायक व जन भागीदारी समिति सदस्यों ने शाल श्रीफल इनको सम्मानित किया व उनके आने वाले भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के समापन के पूर्व माननीय विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष महोदय द्वारा ने महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
