माखन नगर : गुना बस हादसे के बाद जिला प्रशासन और परिवहन विभाग पर प्रदेश स्तरीय अधिकारियों पर राज्य सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद नर्मदापुरम में भी पुलिस और प्रशासन हरकत में दिखा। सुबह आरटीओ श्रीमती निशा चौहान ने माखन नगर बस स्टैंड पर दो बसों का चेक किया, एक बस मौके पर अनफिट में मिली, उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। फिटनेस सर्टिफिकेट न होने से बस को जब्त कर परिवहन कार्यालय में रवाना कराया।
आरटीओ ने बस क्रमांक एमपी 05 पी-0209 के कागज देखे तो फिटनेस नही मिला,अग्निरोधी सिलेंडर एक्सपायरी डेट का एवं फास्ट एड बॉक्स खाली मिले। इसी बस में इमरजेंसी खिडक़ी भी जाम थी। इस प्रकार की बस को जब्त कर परिवहन कार्यालय नर्मदापुरम परसिर में रखवाया गया है।