माखननगर /दीपक शर्मा : मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को नगर स्थित हाई स्कूल ग्राउंड पर ओम स्व सहायता समूह व उजाला स्व सहायता समूह के बीच मैत्री क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आयोजित की गयी। मैच शुभारंभ से पूर्व जनपद सीईओ संदीप डाबर ने खिलाड़ियों व उपस्थित आम जन मानस को विधान सभा क्षेत्र में 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के दौरान निर्भीक होकर बढ़ चढ़कर निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प दिलाया। नगर परिषद सीएमओ जीएस राजपूत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। टास जीतकर ओम स्व सहायता समूह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 40 रन बनाते हुए उजाला स्व सहायता समूह की टीम को जीत के लिए 40 रन का लक्ष्य दिया। उजाला स्व सहायता समूह की टीम 5 ओवर में 22 रन ही बना पायी।ओम स्व सहायता समूह की टीम विजेता घोषित हुई। टीम के कप्तान को नायब तहसीलदार एस एस रघुवंशी द्वारा कप प्रदान करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल में प्रतिभाग के लिए प्रशंसा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। खेल के दौरान एनआरएलएम ब्लाक कोऑर्डिनेटर बसंती गढ़वाल, तहसील, ब्लाक कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में नगर के लोग शामिल होकर खेल का आनंद उठाया।