Makhan Nagar News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में निकाला पथ संचलन, जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी के उपलक्ष्य में रविवार को पथ संचलन निकाला। पथ संचलन का नगर में जगह-जगह समाजसेवियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन से पहले सभी स्वंयसेवक पारंपरिक वेशभूषा धारण कर रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। यहां संघ के पदाधिकारियों ने विजयादशमी पर्व के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तार से बताया। इसके साथ ही संघ को मजबूत करने व संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।

स्वयंसेवकों को बताया गया कि यह संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने व आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। इसका ध्येय मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करना है। प्रार्थना व भगवा ध्वज प्रणाम के बाद कदम-कदम मिलाकर बैंड बाजा की धुन में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर, टांडा मोहल्ला, तिवारी गैस एजेंसी के सामने से मेन रोड, आवास कॉलोनी होते हुए बस स्टैंड से इंदौरी चौक, यहां से मंगलवारा होते हुए पुन: रामलीला मैदान में पथ संचलन का समापन किया गया।

नप अध्यक्ष के प्रतिष्ठान में हुआ स्वागत


पथ संचलन रामलीला मैदान से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए नप अध्यक्ष के प्रतिष्ठान के सामने पहुंचा, यहां पर नगर परिषद व सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। पथ संचलन के दौरान भी पुलिस बल साथ-साथ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!