
माखननगर -वर्तमान में संपूर्ण देश में पर्यावरण को बचाने एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत हर जगह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, इसी तारतंभ में माखननगर की सामाजिक संस्था डिस्ट्रिक्ट 3233जी लाइंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है।
गत दिवस स्थानीय श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में लाइंस क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष ला .संजय वर्मा जी व नवीन कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया, अध्यक्ष ला. संजय वर्मा जी ने पौधारोपण के दौरान बताया कि वर्तमान परिवेश को हमको स्वच्छ रखना है व वातावरण को प्रदूषणमुक्त बनाए रखना है तो पौधे लगाना बहुत ही अनिवार्य है। पौधारोपण के इस कार्यक्रम में एमजेएफ ला. दीपक वर्मा, सचिव ला. उल्लास पाटनी, कोषाध्यक्ष ला.राजेश मीणा, पतंजलि से प्रदीप वैष्णव व लाइंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ला. राजेंद्र सिंह राजपूत, महाविद्यालय से प्रो आर के चौकीकर प्रोआर एस पटेल , क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा, शैलेश गुप्ता, महेश विश्वकर्मा ,तिलक यादव व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष राजेश मीणा ने कहा कि वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए लाइंस क्लब का यह पौधारोपण कार्यक्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा और इन पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी हम सभी होगी। इसी कड़ी में माखननगर थाना परिसर में भी संजय वर्मा जी ने अपने मनुष्य मिलन योग साधना परिवार के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया।
