माखन दादा प्रतिमा स्थल: शिलालेख विवाद निराधार

माखननगर। माखन दादा प्रतिमा स्थल पर नगर परिषद द्वारा चल रहे जीर्णोद्धार कार्य को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक दलों में विवाद की खबरें उभरी थीं। हालांकि, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि आकाश तिवारी ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में शिलालेख पर कोई विवाद नहीं है और न ही कोई नवीन शिलालेख बनाई गई है।

ये भी पढ़ें कांग्रेस का आरोप – “इतिहास को मिटाने की कोशिश”

उन्होंने बताया कि प्रतिमा स्थल पर लगे शिलालेख को पुनः स्थापित किया जाएगा। कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इस मामले को लेकर चिंता व्यक्त की थी, लेकिन चर्चा के दौरान उन्हें यह जानकारी दे दी गई थी। आकाश तिवारी ने याद दिलाया कि उस समय नगर पंचायत अध्यक्ष निकुंज लता गुरु बीजेपी के समर्थन से बनी थीं, जबकि गिरजा शंकर शर्मा बीजेपी विधायक और विजय पाल सोहागपुर के वर्तमान विधायक, उस समय पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष थे।

ये भी पढ़ें पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

इसलिए, वर्तमान में न तो शिलालेख हटाया जा रहा है और न ही इतिहास में किसी प्रकार का बदलाव किया जा रहा है। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में किसी भी तरह का राजनीतिक रंग नहीं डाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!