महिंद्रा XUV700 का 6 सीटर वेरिएंट भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, स्पेसिफिकेशन की जानकारी जल्द मिलने की उम्मीद है

Mahindra XUV700 SUV फिलहाल 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, लेकिन पिछले कुछ समय से इसके 6-सीटर वेरिएंट के लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। अब, लेटेस्ट तस्वीरे सामने आई हैं, जिनमें XUV700 का अपकमिंग 6-सीटर कॉन्फिगरेशन वाला मॉडल दिखाई दे रहा है। तस्वीर टेस्टिंग के दौरान कैप्चर की गई हैं, क्योंकि कार की बॉडी पर जगह-जगह कैमोफ्लाज लगाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि नए मॉडल में केवल सीटिंग कॉन्फिगरेशन में बदलाव होंगे और बाकी डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही होगा।

Rushlane ने XUV700 के कथित 6-सीटर वेरिएंट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें कार का रोड टेस्ट म्यूल देखने को मिलता है। लेटेस्ट स्पाइड फोटो के समाने आने से इतना तो अंदाजा मिल जाता है Mahindra अब XUV700 के 6-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने में ज्यादा देरी नहीं करना चाहती। कार को रोड टेस्ट किया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से फिलहाल इस वेरिएंट के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

qpvthqq8

Photo Credit: Rushlane

XUV700 वर्तमान में 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध है। 6-सीटर वर्जन में दूसरी पंक्ति के लिए अलग कैप्टन सीटें मिलेंगी। तस्वीर में सीटिंग लेआउट में बदलाव के अलावा, 6-सीटर वर्जन में कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है। इसके LED हेडलैंप, L-साइज LED टेल लाइट्स और अलॉय व्हील्स के साथ बॉडी लाइनिंग स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान दिखते हैं। वहीं, फीचर्स में भी कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।

वर्तमान में, XUV700 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 6-सीटर लेआउट को टॉप ट्रिम्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!