Loksabha Election Survey: बीजेपी, कांग्रेस एवं जेडीयू की बिहार, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में सीटें

Loksabha Election Survey: एनसीपी में हुए सियासी घटनाक्रम के बीच विपक्षी एकता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पिछले दिनों पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस, जेडीयू, एनसीपी समेत तमाम दलों के नेता शामिल हुए और एकसाथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी। उधर, बीजेपी भी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। महाराष्ट्र में अब बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार गुट) की सरकार हो गई है। लोकसभा चुनाव के लिए जो राज्य काफी अहम हैं, उनमें बिहार भी शामिल है। यहां भी बीजेपी को टफ फाइट देखने को मिल सकती है। लोकसभा चुनाव को लेकर एक अहम सर्वे किया गया है।

बिहार में सर्वे में किसे कितनी सीटें?

बिहार में इस समय महागठबंधन की सरकार है। इसमें आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं। पिछले दिनों विपक्ष की पहली अहम बैठक भी पटना में हुई, जिससे बिहार काफी चर्चा में आ गया। टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे के नतीजों के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए बिहार में 22-24 सीटें जीत सकता है, जबकि महागठबंधन 16-18 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है। इसके अलावा, अन्य को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है। वोट शेयर की बात करें तो 45.20 फीसदी वोट एनडीए को, महागठबंधन को 42.10 फीसदी और अन्य को 12.70 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

राजस्थान में किसे कितनी सीटों का अनुमान

इसके अलावा, राजस्थान की बात करें तो लोकसभा चुनाव में एनडीए को 20-22 सीटें, कांग्रेस को तीन से पांच सीटें और अन्य को शून्य या एक सीट मिल सकती है। वहीं, वोट शेयर में एनडीए को 51.10 फीसदी वोट, कांग्रेस को 38.70 फीसदी वोट और अन्य को 10.20 फीसदी वोट हासिल हो सकता है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 22-24 सीटें, कांग्रेस को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 53.40 फीसदी वोट, कांग्रेस को 38.80 फीसदी वोट और अन्य को 7.80 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!