
नर्मदापुरम : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। होशंगाबाद संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी आज अपना नामांकन जमा करेंगे। उनकी नामांकन रैली और सभा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि होशंगाबाद समेत मप्र की सात लोकसभा सीटों पर गुरुवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन है। खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, टीकमगढ़, दमोह और बैतूल सीट पर नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को की जाएगी और अभ्यर्थी आठ अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव को लेकर दृश्य साफ हो जाएगा। इन सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।