Kia भारत में Seltos और Sonet की आपूर्ति बढ़ाने के लिए निर्यात कम करेगी

ऑटोमोबाइल मार्केट की बड़ी कंपनियों में से एक Kia की देश में बिक्री बढ़ रही है। कंपनी को Seltos SUV के लिए जोरदार डिमांड मिल रही है। देश में Kia की यूनिट ने इस वजह से अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने और एक्सपोर्ट में कटौती करने का फैसला किया है। हाल ही में कंपनी ने अपडेटेड Sonet को पेश किया था।

Kia ने चार वर्ष पहले देश में बिजनेस की शुरुआत की थी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Tae-Jin Park ने बताया, “अगले वर्ष के लिए हमारे पास एक आक्रामक बिजनेस प्लान है। कंपनी ने 100 सेल्स आउटलेट्स बढ़ाने की तैयारी की है। इसके साथ ही प्रोडक्शन कैपेसिटी में एक लाख यूनिट्स की बढ़ोतरी की जाएगी।” कंपनी ने अपडेटेड Sonet के बाहरी डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को जोड़ा गया है। इसे अगले वर्ष की पहली तिमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नई Sonet की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी।

कंपनी के लिए Sonet एक महत्वपूर्ण मॉडल है। इसकी देश में बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी किया जाता है। इसका मुकाबला Maruti Suzuki की Brezza और Hyundai की Venue से होता है। यह चार मीटर से कम की SUV है। हालांकि, Kia के लिए देश में सबसे अधिक बिक्री वाला मॉडल Seltos है। अपडेटेड Sonet में DRL के डिजाइन को कुछ बदला गया है। इसकी हेडलाइट्स और फ्रंट बंपर में भी बदलाव हुआ है। यह आठ सिंगल और दो डुअल-टोन कलर्स में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके मोनोटोन कलर्स में Olive, White, Silver, Grey, Red, Blue, Clear White और Black हैं। डुअल-टोन कलर्स में रेड के साथ ब्लैक रूफ और व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ है।

इसमें 10.25 इंच मेन टचस्क्रीन डिस्प्ले और 10.25 इंच का LCD ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट एयर प्योरिफिकेशन सिस्टम, सात स्पीकर वाला Bose साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिए गए हैं। पिछले महीने Kia ने Seltos SUV के प्राइस को घटाया था। कंपनी ने इसे जुलाई में 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया था। Seltos के वेरिएंट्स के आधार पर इसके प्राइस में लगभग 2,000 रुपये की कमी हुई है। इसका मुकाबला Hyundai की Creta से होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!