Khargone News: खरगोन की चार फर्मों पर आयकर का छापा, बड़ी टैक्स चोरी पकड़े जाने की संभावना

MP News Income tax raid on four firms of Khargone possibility of big tax evasion being caught

इनकम टैक्स अधिकारी

मध्यप्रदेश के खरगोन नगर में इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह से नगर के चार स्थानों पर शुरू हुई आईटी विभाग की यह रेड अब तक जारी है। यहां के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटर प्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई जारी है। इस पूरी कार्रवाई के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिस कर्मियों के साथ मरीब 30 से अधिक आयकर अधिकारी कर्मचारी सुबह से ही नगर में पहुंचे थे और तब से ही यह कार्रवाई की जा रही है।

खरगोन में बुधवार सुबह से ही चार स्थानों पर इनकम टैक्स की बड़ी छापामार कार्रवाई जारी है। शहर के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर विभाग पर छापेमार कार्रवाई जारी है। चारों स्थानों पर आयकर अधिकारियों कि टीम दस्तावेज खंगाल रही है, जिसमें बड़ी राशि की कर चोरी की आशंका भी जताई जा रही है।

वहीं, सुबह से आई आयकर विभाग की टीम अब फर्म के घरों पर भी पहुंच गई है। आयकर विभाग की रेड से खरगोन के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिस कर्मियों के साथ करीब 30 से अधिक आयकर अधिकारी कर्मचारी एक साथ चार फर्मों पर कार्रवाई कर रहे हैं। सुबह से चल रही इस कार्रवाई में बड़ी कर चोरी पकड़े जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

इधर, चारों फर्मों पर बुधवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई अब तक लगातार जारी है और संभावना व्यक्त की जा रही है कि देर शाम या रात तक यह कार्रवाई इसी तरह चलेगी। फिलहाल, कोई भी अधिकारी मीडिया से बात करने या कैमरे के सामने बातचीत करने को तैयार नहीं है। हालांकि, आयकर चोरी से जुड़ी इस कार्रवाई से खरगोन सहित आसपास के निमाड़ अंचल में हड़कंप मच हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!