Khanwa News : आज खंडवा से शुरू होगी इंदौर की संभागीय जन आशीर्वाद यात्रा, यह रहेगी ट्रैफिक-पार्किंग की व्यवस्था

MP Politics Indore divisional Jan Ashirwad Yatra will start from Khandwa today traffic-parking arrangements

खंडवा से शुरू होगी इंदौर की संभागीय जन आशीर्वाद यात्रा
– फोटो : सोशल मीडिया

खंडवा से शुरू हो रही इंदौर की संभागीय जन आशीर्वाद यात्रा को झंडी दिखाने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को खंडवा आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई बड़े नेता भी इस दौरान यात्रा में शामिल रहेंगे।

मंत्री गडकरी सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वागत करेंगे। इसके बाद लगभग 11:35 पर दोनों खंडवा के नागपुर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। मंत्री गडकरी सहित मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 2:15 तक खंडवा खंडवा में रोड शो और आमसभा सहित प्रसिद्ध दादाजी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हवन पूजन भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं कर रखी हैं। वहीं, ट्रैफिक को भी विभिन्न रूटों पर डायवर्ट करते हुए पार्किंग के लिए भी कुछ स्पॉट चिन्हित किए हैं।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

खंडवा से निकलने वाली यात्रा क्रमांक तीन में आने वाले वीआईपी मेहमानों के लिए प्रशासन ने पार्किंग के लिए व्यवस्था करते हुए उन्हें एयू चौराहे से प्रवेश देकर रायचंद नागदा स्कूल में उनकी गाड़ियों को पार्क कराया जाएगा। वहीं, आमसभा में आने वाले लोगों के लिए ईद का मैदान स्कूल में वाहनों को पार्क कराया जाएगा।

यह रहेंगे नो व्हीकल जोन

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवाजी चौक, आमीर मेडिकल, शेर तिराहा, नगरनिगम, घंटाघर, केवलराम, रेलवे तिराहा पूर्णतः नो व्हीकल जोन रहेगा। इसमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

मालवाहक वाहन व्यवस्था

जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के मालवाहक का सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह रहेगी ट्रैफिक के रूट की व्यवस्था

    • देशगांव, छैगांव, खरगोन, इंदौर रोड से आने वाली बसें इंदौर नाका, पदमनगर, होकर पडावा हनुमान मंदिर से टर्न लेकर ईदगाह मैदान जायेगी
    • पंधाना, बोरगांव, बुरहानपुर रोड से आने वाली बसें तौलकांटा, गौशाला, इन्दौर नाका होकर पदमनगर होकर पडावा हनुमान मंदिर से टर्न लेकर ईदगाह मैदान जायेगी

    • पुनासा, नर्मदानगर, मूंदी रोड से आने वाली बसें आनंद नगर, चिडिया मैदान, तीन पुलिया, बस स्टैण्ड, कहारवाडी, मानसिंग, तौलकांटा, गौशाला, इन्दौर नाका होकर पदमनगर, होकर पडावा हनुमान मंदिर से टर्न लेकर ईदगाह मैदान जायेगी
    • हरसूद, खालवा, पिपलौद से आने वाली बसें इन्दिरा चौक, ओव्हरब्रिज, बस स्टैण्ड, कहारवाडी, मानसिंग, तौलकांटा, गौशाला, इन्दौर नाका होकर पदमनगर, होकर पडावा हनुमान मंदिर से टर्न लेकर ईदगाह मैदान जायेगी

यह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

  • रेलवे तिराहा से नगरनिगम पहुंच मार्ग बस स्टैण्ड, कहारवाडी, बजरंग चौक, जलैबी चौक होकर आना जाना कर सकेंगे
  • ऐयू चौराहा से शिवाजी चौक आने वाले वाहन दूध तलाई, पडावा होकर आना जाना कर सकेंगे
  • तौलकांटा से आनंद नगर जाने वाले वाहन मानसिंग, भगत सिंह चौक, झामराल मोहल्ला, गुरुद्वारा, बस स्टैण्ड होकर जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!