मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर साधा निशाना
–
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है । ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। संभागीय स्तर पर इस यात्रा की शुरुआत इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक का आयोजन खण्डवा में किया। बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस अनेक समूह में बंटी हुई है। उन्होंने इन समूहों को मीडिया को गिनाते हुए बताया कि एक समूह दिग्विजय सिंह का, दूसरा समूह कमलनाथ जी का, तीसरा समूह राहुल भैया का और पचौरी जी का, कितने समूह हैं कांग्रेस में। हालांकि मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस के ही एक और समूह सिंधिया समूह के कम हो जाने के सवाल पर मंत्री सिलावट असहज होकर बचते दिखे। जिसके बाद उन्होंने भाजपा संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा संगठन मजबूत है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है। भारतीय जनता पार्टी में संगठन महत्वपूर्ण है व्यक्ति नहीं और कांग्रेस में व्यक्ति महत्वपूर्ण है संगठन नहीं।