Khabar aapke kaam ki: बिजली उपभोक्ता उपाय ऐप से खुद करेंगे ई-केवायसी

बिजली कंपनी ने अब ई केयायसी करना और भी आसान कर दिया है। अब मीटर रीडिंग वाचक से ई -केयायसी करवाए बिना खुद ही अपने मोबाइल से कर सकेंगे। यह ई- केवायसी बिजली कंपनी के उपाय ऐप से होगा। इस ऐप के जरिए ई-केवायसी बहुत आसान हो गई है। बिजली कंपनी ने ई-केवायसी कराने के लिए यह व्यवस्था हाल ही में शुरू की है, क्योंकि पूर्व की व्यवस्था में उपभोक्ताओं को मोबाइल पर आए ओटीपी किसी और को देने में परहेज हो रहा था। यहां यह बता दें कि, ओटीपी से जहां पैसे निकालने की घटनाएं होने, ठगी की लगातार शिकायतें आने के बाद लोगों ने ओटीपी देना बंद कर दिया था। साथ ही इसी तरह से केवायसी का भी दुरुपयोग होने लगा था।

सीधे उपभोक्ता के खाते में आएगा अनुदान : बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार  मीटर रीडिंग वाचक के अलावा स्वयं उपभोक्ताओं के द्वारा ई-केवायसी कराने के लिए व्यवस्था कर दी है। शहर और जिले के सभी उपभोक्ताओं को ई-केवायसी कराना होगा। इससे हमारे पास सही आंकड़े आ जाएंगे। भविष्य में शासन की योजना के अनुसार सब्सिडी भी खाते में आएगी। हालांकि रीडिंग वाचक भी उपभोक्ताओं की मदद के लिए ई-केवायसी कर सकेंगे।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpmkvvcl.upay

ई-केवायसी करने यह रखना होगा ध्यान

मोबाइल ऐप से ई- केवायसी करने के लिए जरूरी बातें को ध्यान में रखना होगा। जिनके पास उपाय ऐप नहीं है, वह इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। इस ऐप में दो नए फीचर दिख रहे होंगे। एक मोबाइल नंबर को बिजली कंपनी के बीआरएस नंबर को लिंक करने के लिए और दूसरा समग्र आईडी केवायसी लिखा दिखेगा। इसमें जिनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है वे नंबर डालकर लिंक कर लें। इसके बाद एक ओटीपी आएगा। इसको डालने के साथ ही मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा। दूसरी फीचर समग्र आईडी ओपन करेंगे तो उसमें भी ओटीपी मांगा जाएगा। उसे डालने के बाद अपना बैंक खाता नंबर भी डाल दें। इससे ई-केवायसी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!