
नगर निगम ने सील किया सेंटपॉल स्कूल
कटनी नगर निगम ने शहर के सबसे बड़े स्कूलों में शामिल सेंटपॉल स्कूल को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण बंद करवाते हुए सील लगा दिया। आपको बता दें नगर निगम कमिश्नर 15 सितंबर को सिविल लाइन स्थित सेंटपॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फायर सेफ्टी को लेकर नोटिस जारी किए थे, जिसके दूसरे दिन पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार सहित नगर निगम के अधिकारियों ने जांच करते हुए सर्टिफिकेट मांगे। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जब उसे उपलब्ध नहीं कराया तो टीम ने देर शाम स्कूल का संचालन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए सील लगाने की कार्रवाई की है।
वहीं, पूरे मामले पर अब राजनीति रंग भी चढ़ने लगा है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के सरंक्षण में नगर निगम प्रशासन सेंटपॉल स्कूल को जान बूझकर बंद करते हुए परेशान कर रहा है। हालांकि, जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के समाने स्कूल का मामला समाने आने के बाद उन्होंने कहा कि मैं यहां का स्थानीय सांसद भी हूं। स्कूल के 2600 स्कूली बच्चों के भविष्य की चिंता मुझे भी है। लेकिन नियमों से हटकर अगर सेंटपॉल स्कूल कुछ कर रहा है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों की माने तो विवाद की वजह फायर सेफ्टी काम इसी स्कूल से दो छात्रों को गलत आचरण के कारण स्कूल प्रबंधन ने निकालने से जुड़ा है। दोनों ही छात्रों को दोबारा प्रवेश दिलाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को पत्र भी लिखा था। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने गलत आचरण करने वाले दोनों छात्रों को दोबारा प्रवेश देने से मना कर दिया है। इसके कारण बाद ही नगर निगम आयुक्त ने फायर सेफ्टी नहीं होने का आदेश जारी कर स्कूल के संचालन में रोक लगा दी है। जबकि जिले के बाकी स्कूलों में फायर सेफ्टी से जुड़ी कोई बेहतर व्यवस्था नहीं मौजूद नहीं है। बावजूद इसके नगर निगम ने एक ही स्कूल को नोटिस जारी किया था।
नेशनल बिल्डिंग कोड 2018 के तहत आने वाले भवनों में अग्निशमन उपकरणों की स्थापना करते हुए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है। इस संबंध में अग्निशमन उपकरणों की स्थापना करते हुए फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए 30 अगस्त 2022 और 18 अक्टूबर 2022 को नोटिस जारी किया था। लेकिन स्कूल प्रबंधन कोई रुचि नहीं लेते हुए स्कूल का संचालन किया जा रहा है। स्कूल में अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सेंटपॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। आदेश के बाद शनिवार को स्कूल पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्कूल को सील कर दिया।
वहीं, इस मामले में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने कहा कि परीक्षा अवधि में शिक्षा के मंदिर सेंटपॉल स्कूल का संचालन बंद कराने का आदेश देना दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर निगम आयुक्त की ओर से की गई कार्रवाई का कांग्रेस पार्षद दल विरोध करेगा। वहीं, स्कूल के मैनेजर टी जॉस ने बताया कि हमें नोटिस आया है। एक नोटिस पिछले साल आया था कि आपका फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट एक्सपायर हो गया, जिसके बाद हमने कई इक्विपमेंट लगवाए। चूंकि ये काफी एक्सपेंसिव होता है, लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं। लेकिन इस नोटिस भेजना ठीक नहीं। क्योंकि एग्जाम का समय है, इतने बच्चे यहां पढ़ते हैं। एक समय देते की इतने वक्त में सर्टिफिकेट नहीं लिया तो स्कूल बंद किया जाएगा। फिर भी हमने एक लेटर लिखकर एक महीने का समय मांगा है। आज ही हम ऑनलाइन फायर सेफ्टी को लेकर अप्लाई कर देंगे।