Katni News : शिकायतों के निराकरण में कटनी अव्वल, एसपी ने शहरीय तो एसडीओपी ने ग्रामीण क्षेत्रों में संभाला मोर्चा

First crop in resolving complaints

शिकायतों के निराकरण में अव्वल कटनी

शिकायतों के निराकरण में प्रदेश का कटनी जिला अव्वल रहा है। हालांकि इसके लिए कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन खुद सीएसपी कार्यालय परिसर में पहुंचकर शहरीय थानों और चौकियों से जुड़ी शिकायतो को सुने और तत्काल निराकरण करवाया है, जिससे संतुष्ट होकर आवेदकों ने अपनी शिकायत वापस ली है।

बता दें कटनी जिले के शहरीय क्षेत्र में कोतवाली, माधवनगर, कुठला, रंगनाथ सहित एनकेजे थाना शामिल जहां अलग अलग थानों और चौकियों में 82 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में पहुंची थी। इन शिकायतों के निराकरण के लिए कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अपने सभी थाना प्रभारी के साथ कैप में बैठकर आवेदकों को बुलवाया और अधिकांश लोगों की शिकायतों का निराकरण करवाया है और पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण में अव्वल आए है।

412 शिकायतें हुई थी प्राप्त

जानकारी के मुताबिक पूरे कटनी जिले में नवंबर माह में पुलिस से संबंधित 412 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसके निपटारे के लिए लगातार पुलिस विभाग आवेदकों से संपर्क करते हुए उनकी समस्याओं का संतुष्टिपूर्वक हल करने का प्रयास किया गया है। इसी क्रम में आज शहरीय क्षेत्र में एसपी के नेतृत्व में पांच थानों की 82 में से 52 शिकायतें तत्काल सुनकर निवारण किया तो ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 18 शिकायतें एसडीओपी ने सुनकर संतुष्ट किया है। जिसके चलते कटनी जिला एक बार फिर सीएम हेल्पलाइन के मामले पर पूरे मध्यप्रदेश पर पहले स्थान पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!