
शिकायतों के निराकरण में अव्वल कटनी
बता दें कटनी जिले के शहरीय क्षेत्र में कोतवाली, माधवनगर, कुठला, रंगनाथ सहित एनकेजे थाना शामिल जहां अलग अलग थानों और चौकियों में 82 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में पहुंची थी। इन शिकायतों के निराकरण के लिए कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अपने सभी थाना प्रभारी के साथ कैप में बैठकर आवेदकों को बुलवाया और अधिकांश लोगों की शिकायतों का निराकरण करवाया है और पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण में अव्वल आए है।
412 शिकायतें हुई थी प्राप्त
जानकारी के मुताबिक पूरे कटनी जिले में नवंबर माह में पुलिस से संबंधित 412 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसके निपटारे के लिए लगातार पुलिस विभाग आवेदकों से संपर्क करते हुए उनकी समस्याओं का संतुष्टिपूर्वक हल करने का प्रयास किया गया है। इसी क्रम में आज शहरीय क्षेत्र में एसपी के नेतृत्व में पांच थानों की 82 में से 52 शिकायतें तत्काल सुनकर निवारण किया तो ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 18 शिकायतें एसडीओपी ने सुनकर संतुष्ट किया है। जिसके चलते कटनी जिला एक बार फिर सीएम हेल्पलाइन के मामले पर पूरे मध्यप्रदेश पर पहले स्थान पर पहुंच गया है।