मध्यप्रदेश के कटनी जिले में वैध की आड़ में अवैध उत्खनन करते एक पोकलेन मशीन सहित 3 हाइवा जब्त हुआ है, जिसे जिला प्रशासन की टीम ने जब्त करते हुए उसे बिलहरी चौकी परिसर में खड़ा करवाया है।

अवैध मुरूम उत्खनन पर संयुक्त टीम का छापा
कटनी जिले के बिलहरी सर्किल में शासकीय कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग द्वारा ग्राम पोंडी के खसरा नंबर 1053/2 पर मुरूम खनन करने की अनुमति जारी की गई थी, लेकिन खनन कंपनी मेसर्स एसके आई रेल रोड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जयपुर द्वारा गांव के खसरा नंबर 1053/1 में अवैध उत्खनन करते हुए जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने पकड़ा, जहां से 3 हाइवा और एक पोकलेन मशीन जब्त की है। वहीं अवैध उत्खनन क्षेत्र की नपाई के लिए तत्काल मौके कर माइनिंग डिपार्टमेंट सहित विभाग पंचायत के अधिकारियों को बुलवाते हुए पंचनामा कार्रवाई की गई, जहां 6000 घनमीटर में मुरूम का अवैध उत्खनन करना पाया गया।
नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने बताया की लंबे वक्त से स्थानीय लोगों द्वारा मेसर्स एस.के.आई रेल रोड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ क्षेत्र में मुरूम के अवैध उत्खनन की शिकायत दी जा रही थी। जिस पर आज कलेक्टर अवि प्रसाद के नेतृत्व पर आज खनिज विभाग, पंचायत विभाग के साथ मिलकर बिलहरी सर्किल में दबिश देकर अवैध खनन में लिप्त 4 बड़े वाहनों को जब्त किया और उन्हें पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया है। खनन कंपनी द्वारा क्षेत्र में 6 हजार घनमीटर मुरूम का करना पाया गया, जिसकी पंचनामा रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर के समक्ष पेश किया जाएगा।