Katni News : ‘कोदो की रोटी बनी जहर’ खाकर बीमार हुए एक ही परिवार के 4 लोग, सभी जिला अस्पताल में भर्ती

4 people of the same family fell ill after eating Kodo bread in katni

‘कोदो की रोटी बनी जहर’

कटनी जिले में कोदो की रोटी खाकर एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बीती रात करीब डेढ़ बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बिलहरी अंतर्गत ग्राम करहिया निवासी 67 वर्षीय कोदू रजक और उनका पूरा परिवार रात के वक्त कोदो की रोटी खाकर सो गया था, लेकिन साढ़े 11 बजते ही 7 वर्षीय मासूम सहित उसके दादा, दादी और माता-पिता को बेचैनी के साथ उल्टी शुरू हो गई।

डॉक्टरों ने इलाज किया शुरू

हालांकि इसमें बच्चे के पिता विष्णु की हालत काफी हद तक ठीक थी, जिसने तत्काल 108 को कॉल करके परिवार के सभी लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति से अवगत कराया। बता दें कि 1 घंटे के अंदर ही एंबुलेंस गांव से होते हुए घर तक जा पहुंची, जहां सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने जांच शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!