जियो, एयरटेल की चमक ने सितंबर में जोड़े 48 लाख नए ग्राहक, Vi बीएसएनएल को 30 लाख नुकसान हुआ

TRAI Data : टेलीकॉम सेक्‍टर में रिलायंस जियो (Jio) का दबदबा बरकरार है। बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत रखते हुए जियो ने सितंबर में 34.7 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। एयरटेल को भी फायदा हुआ और कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 13.2 लाख बढ़ी। हालांकि इस दौरान वोडा-आइडिया (Vi) को नुकसान हुआ और उसने
7.5 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए, जिससे वीआई के वायरलेस कस्‍टमर्स की संख्या घटकर 22.75 करोड़ रह गई।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। सितंबर में 34.75 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़ने के बाद जियो का यूजर बेस बढ़कर 44.92 करोड़ हो गया। कंपनी पहले पायदान पर है। भारती एयरटेल ने सितंबर में 13.2 लाख नए मोबाइल कस्‍टमर जोड़े, जिससे उसका कुल वायरलेस कस्‍टमर बेस बढ़कर 37.77 करोड़ हो गया है। वोडा आइडिया के पास अब 22.75 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं और उसने 7 लाख से ज्‍यादा कस्‍टमर गवाएं हैं।

रिपोर्ट से पता चलता है कि सबसे ज्‍यादा नुकसान सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को हुआ है। सितंबर महीने में बीएसएनएल ने 23 लाख से ज्‍यादा ग्राहक गंवा दिए। कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या 9.35 करोड़ पर आ गई है।

ना सिर्फ ग्राहकों का नुकसान बीएसएनएल को हुआ है बल्कि उसके रेवेन्‍यू में भी कमी आई है। दूसरी तिमाही में नेट लॉस इससे पिछली तिमाही की तुलना में बढ़कर लगभग 1,482 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में लॉस लगभग 1,470 करोड़ रुपये का था। हालांकि, वर्ष-दर-वर्ष आधार पर BSNL का लॉस घटा है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इसका लॉस 2,033 करोड़ रुपये का था।

कंपनी का तिमाही-दर-तिमाही आधार पर लॉस बढ़ने के पीछे विज्ञापन और मार्केटिंग पर खर्च में बढ़ोतरी, अन्य टेलीकॉम कंपनियों को इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज का भुगतान, डूबे हुए कर्ज को राइट-ऑफ करने और खर्च बढ़ने जैसे कारण हो सकते हैं। BSNL का ऑपरेशंस से रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 5.1 प्रतिशत घटकर 4,071 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, सितंबर में समाप्त हुई छमाही में कंपनी का रेवेन्यू कुछ बढ़कर लगभग 8,360 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी के 32 सर्कल में से 13 का रेवेन्यू कम हुआ है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!