Jabalpur News: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

Jabalpur News Two children died after drowning in pond

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

जबलपुर के तिलवारा थानान्तर्गत ग्राम देवरी में नहाते समय तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। रेस्क्यू कर दोनों बच्चों का शव बाहर निकालने के बाद उन्हें पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। दोनों बच्चे घर के मवेशियों को चराने ले गए थे।

तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम देवरी निवासी प्रतीक सिंह (13) तथा आयुष्मान सिंह (14) शुक्रवार की शाम घर के मवेशियों को चराने के दौरान तालाब में नहलाने ले गये थे। मवेशियों को नहलाने के बाद दोनों बच्चे भी तालाब में नहाने लगे थे। नहाते समय दोनों बच्चे तालाब के अंदर बने गड्ढे में चले गये। गहरे पानी में जाने के कारण दोनों बच्चे डूब गये।

ग्रामीण जनों ने दोनों बच्चों की तलाश करने के बाद उन्हें तालाब से बाहर निकाला। बाहर निकालने से पहले दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!