IPL 2023 Points Table: RCB की जीत ने बढ़ायी चेन्नई-लखनऊ की टेंशन

IPL Points Table 2023: विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. बैंगलोर की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, आरसीबी की इस जीत से मुंबई इंडियंस को बड़ा नुकसान हुआ है और टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है. इतना ही नहीं आरसीबी की जीत ने चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भी टेंशन बढ़ा दी है. आईपीएल प्लेऑफ की रेस और भी रोचक हो गया है.

आरसीबी की जीत के बाद कितना बदला प्वाइंट्स टेबल

प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस 13 मैचों में 18 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. गुजरात पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 15 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. इसके बाद तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जांएट्स की टीम है. लखनऊ के 13 मैचों में 15 अंक हैं. वहीं, अब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 14-14 अंक हो गए हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट कारण आरसीबी चौथे नंबर पर है.

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें क्रमशः छठे, सातवें और आठवें नंबर पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के 12-12 अंक हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स नौवें नंबर पर है और सनराइजर्स हैदराबाद दसवें नंबर पर काबिज है. ये दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.

क्या हैं अब प्लेऑफ का ताजा समीकरण?

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं प्लेऑफ के ताजा समीकरण? चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगी, लेकिन अगर मैच हारी तो दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. वहीं, अगर लखनऊ सुपर जांएट्स अपना आखिरी मैच जीतती है तो यह टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी. वहीं, रविवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स से होगा और आरसीबी का मुकाबला गुजरात टाइटंस से. अगर मुंबई और बैंगलोर दोनों अपने-अपने मुकाबले जीतती है तो फिर नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!