IPL 2023 GT Vs DC Ishant Sharma Bowling In Last Over Against Gujarat Titans Ahmedabad

IPL 2023 Ishant Sharma GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया. दिल्ली की जीत में ईशांत शर्मा की अहम भूमिका रही. उन्होंने आखिरी ओवर में मैच को बचा लिया. ईशांत ने इस ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट भी लिया. गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. लेकिन ईशांत के अनुभव के आगे गुजरात के टैलेंटेड बल्लेबाज फेल साबित हुए. राहुल तेवतिया अच्छी बैटिंग कर रहे थे. लेकिन वे आसानी से जाल में फंस गए.

गुजरात टाइटंस को 19वें ओवर के बाद जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. डेविड वॉर्नर ने आखिरी ओवर ईशांत को सौंपा. इस समय गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे. उन्होंने ईशांत की पहली गेंद पर 2 रन लिए. इसके बाद दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर राहुल तेवतिया को स्ट्राइक दी. ओवर की तीसरी गेंद डॉट रही. इसके बाद चौथी गेंद पर राहुल चकमा खा गए और कैच थमा बैठे. वे 7 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद खान ने 2 रन लिए. इसके बाद आखिरी गेंद पर टीम को सिंगल ही मिला. इस तरह गुजरात को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाए थे. इस दौरान अमन खान ने 51 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में गुजरात के खिलाड़ी 125 रन ही बना सके. हार्दिक पांड्या 59 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. खलील अहमद ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्खिया ने भी एक-एक विकेट लिया. इस तरह ईशांत ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!