Ipl 2023 Final:अहमदाबाद में दर्शकों को मिली निराशा, बारिश के कारण नहीं हो सका फाइनल

IPL Final could not be held due to rain in Ahmedabad match will be played on reserve day

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
– फोटो : IPL/BCCI

आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार (28 मई) को बारिश के कारण नहीं हो सका। अब चैंपियन का फैसला सोमवार को रिजर्व डे पर होगा। रविवार को लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। बारिश ने स्टेडियम को तालाब में तब्दील कर दिया। अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच नहीं कराने का फैसला किया। देर रात 11 बजे बारिश रुकी, लेकिन मैदान को खेलने के योग्य बनाने में कम से कम एक घंटे लगते। उसके बाद अगर मैच होता तो सिर्फ पांच-पांच ओवर ही दोनों को मिलते। अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच को टाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!