iPhone SE (2022) से लेकर लेटेस्ट iPhone 15 Pro Max तक कुल आठ आईफोन मॉडल्स की भारत में कीमत सस्ती हो गई है। इस कटौती का कारण सरकार द्वारा इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) को कम करना है यूं तो कटौती सभी मॉडल्स में हुई है, लेकिन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max उन दो मॉडल्स में शामिल हैं, जो अब ग्राहकों को 5,900 रुपये तक सस्ते मिलेंगे। बता दें कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में बजट 2024 पेश किया गया था, जिसमें की गई घोषणाओं के बाद भारत में कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतों में कटौती देखने को मिलने वाली है। इनमें से एक घोषणा स्मार्टफोन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करना थी। चलिए बिना देरी किए भारत में सभी उपलब्ध iPhone मॉडल्स की नई कीमतों के बारे में जानते हैं।
बड़ी गिरावट देखने वाले मॉडल्स, यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से शुरुआत करें, तो इनकी कीमतों में 5,900 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद ये अब भारत में क्रमश: 1,29,800 रुपये (पहले 1,34,900 रुपये) और 1,54,000 रुपये (पहले 1,59,900 रुपये) पर बेचे जाएंगे।
बड़ी गिरावट देखने वाले मॉडल्स, यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से शुरुआत करें, तो इनकी कीमतों में 5,900 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद ये अब भारत में क्रमश: 1,29,800 रुपये (पहले 1,34,900 रुपये) और 1,54,000 रुपये (पहले 1,59,900 रुपये) पर बेचे जाएंगे।
वहीं, iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल की कीमत में 300 रुपये की मामूली गिरावट आई है। स्मार्टफोन अब 79,600 और 89,600 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचे जा रहे हैं। यही 300 रुपये की समान कटौती अन्य मॉडल्स में भी कई गई है। iPhone 14 मॉडल की कीमत अब 69,000 रुपये से शुरू होता है, जबकि iPhone 14 Plus की कीमत iPhone 15 के समान 79,600 रुपये हो गई है। वहीं, 300 रुपये की कटौती के बाद iPhone 13 की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये हो गई है।
iPhone SE (2022) की कीमत में 2,300 रुपये की कटौती हुई है, जो अब 49,900 रुपये के बजाय 47,600 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है।