दांतों पर कीड़ों ने कर लिया कब्जा? दर्द भी कर रहा परेशान, एक्सपर्ट के बताए 4 उपाय से जल्द मिलेगा आराम

Remedies to remove worms from teeth: दांत शरीर के जरूरी अंगों में से एक होते हैं. इनमें परेशानी होने पर भोजन करना तो दूर, पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में उनका ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. दांतों की इन परेशानियों में कीड़ा लगने की समस्या भी एक है. वैसे तो ये परेशानी हर उम्र के लोगों को होती है, लेकिन ये बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है. दांतों में कीड़ा लगने की मुख्य वजह बिस्कुट-टॉफी और अन्य मीठी चीजों का अधिक सेवन करना है. ये कीड़े दांतों को अंदर से खोखला बना देते हैं, जो समय से पहले ही टूटने लगते हैं. यदि आप भी इस तरह की परेशानी का शिकार हैं कुछ आसान उपाय फॉलो कर सकते हैं. आइए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कन्नौज की डेंटिस्ट डॉ. मधुलिका यादव से जानते हैं दांत में लगे कीड़े से छुटकारा पाने के उपाय.

01

फिटकरी: दांतों की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए फिटकरी असरदार मानी जाती है. इसके लिए आपको फिटकरी पाउडर लेकर उसमें सेंधा नमक मिलाना है. इसके बाद ब्रश की मदद से इस पेस्ट को दांतों पर लगाना है. इसको नियमित करने से आपको जल्द ही राहत मिलेगी. ध्यान रहे कि, हल्के हाथ से ब्रश को दांतों पर घुमाएं. ऐसा करने से आपके दांत में लगे कीड़े से छुटकारा मिल सकता है. (Image- canva)

02

सरसों का तेल: दांतों से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए सरसों का तेल बेहद कारगर माना जाता है. ऐसे में यदि आपको दांत में कीड़ा लगने की परेशानी है तो सरसों के तेल में हल्दी और नमक मिलाना है. इसके बाद इस पेस्ट को ब्रश की मदद से दांतों पर हल्के हाथों से रगड़ना है. नियमित दिन में दो बार ऐसा करने से आपके दांत का कीड़ा जल्दी साफ होने में मदद मिल सकती है. (Image- canva)

03

हींग पाउडर: हींग खाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है. खासतौर पर, दांतों के लिए फायदेमंद है. इसके लिए आपको हींग पाउडर लेना है. इसके बाद इसे पानी में डालकर उबाल लेना है. जब ये गुनगुना हो जाए, तो इस पानी से आपको कुल्ला करना है. ऐसा करने से कुछ दिन में आपके दांत में लगे कीड़े से छुटकारा मिल जाएगा. (Image- canva)

04

नीम: ​दांतों को साफ करने में नीम भी बहुत असरकारी होती है. नीम को नियमित चबाने से दांत और मसूड़े मजबूत होते हैं. यह दांतों से प्‍लाक को भी हटाता है. बच्‍चे को नीम की छाल या पत्तियां कुछ मिनट के लिए चबाने के लिए कहें और फिर साफ पानी से कुल्‍ला करवाएं. ऐसा करने से दांत हेल्दी रहते हैं. (Image- canva)

05

लौंग का तेल: दांतों की प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए लौंग भी असरदार मानी जाती है. एक तरफ लौंग दांत दर्द में राहत देने का काम करती है. वहीं, दूसरी तरफ ये आपको कैविटी से भी निजात दिलाती है. आपके जिस दांत में कीड़ा लगा हो, आप वहां लौंग का तेल लगा सकते हैं. आपको इस तेल को दांत पर लगाने के कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ देना है. नियमित ऐसा करने से कीड़े से छुटकारा मिलेगा और दांत हेल्दी रहेंगे. (Image- canva)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!