इस स्मार्टफोन को 25 जुलाई 12 PM पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी। फ्लिपकार्ट पर Infinix Smart 10 के लैंडिंग पेज से इसके डिजाइन, प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और कलर्स के विकल्पों की जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन को व्हाइट, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इसकी प्राइसिंग का खुलासा नहीं किया है।
Infinix Smart 10 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 700 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इसमें DTS की ओर से ट्यून्ड डुअल स्पीकर्स मिलेंगे। इसके फ्रंट में कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया मिलेगा। इसकी कैमरा यूनिट 2K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ होगी। इसका कैमरा सिस्टम एक वर्टिकल कैमरा आइलैंड में डुअल LED फ्लैश के साथ है। Infinix Smart 10 में 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी ने इसकी बैटरी के बिना इस्तेमाल के 28 दिनों तक चलने का दावा किया है। यह 40 घंटे का कॉलिंग टाइम और लगभग 100 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देगी। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Infinix के XOS 15 पर चलेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी दिए जाएंगे। इनमें एक अलग AI बटन शामिल है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Unisoc T7250 होगा।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5 mm हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट और UltraLink के विकल्प होंगे। कंपनी का दावा है कि UltraLink से यूजर्स बिना SIM कार्ड या नेटवर्क की मौजूदगी नहीं होने पर भी कॉल्स ले सकेंगे। हालांकि, UltraLink सिर्फ Infinix के दो स्मार्टफोन्स के बीच कार्य करेगा। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को 25,000 ड्रॉप से अधिक के लिए टेस्ट किया गया है। हाल ही में Infinix के Hot 60 5G+ को देश में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष सितंबर में पेश किए गए Hot 50 5G का अगला वर्जन है।