
मृतक प्रदीप
इंदौर के इंडेक्स नर्सिंग काॅलेज के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली। वह मूसाखेड़ी क्षेत्र में अपने एक दोस्त के साथ रूम किराए पर लेकर रहता था। छात्र ने आत्महत्या की क्यों की, इसका पता नहीं चल सका। उसके रूम से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
प्रदीप पिता श्यामलाल पटोदिया शाजापुर का रहने वाला था। वह इंडेक्स काॅलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने उसे इंदौर में रूम किराए पर लेकर दिया था। उसके साथ संदीप भी रहता था।
संदीप ने पुलिस को बताया कि प्रदीप सुबह उठा। वह गुमसुम लग रहा था। इसके बाद मैं कोचिंग क्लास चला गया। दोपहर में रूम पर आया तो प्रदीप फांसी पर लटका मिला। आसपास के लोगों की मदद से उसे फंसे से उतारा, लेकिन उसकी सांसें नहीं चल रही थी। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। वे शााजापुर से इंदौर पहुंचे।
प्रदीप के पिता किसान हैं। उसका एक भाई और बहन भी है। दोनों गांव में रहते हैं। प्रदीप पढ़ने में तेज था, इसलिए उसे इंदौर में पढ़ाई करने भेजा था। परिजन भी प्रदीप की आत्महत्या से सदमे में है, क्योंकि प्रदीप का किसी से विवाद नहीं था। उसके कमरे से सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त किया है। मर्ग कायम कर तलाश की जा रही है।