
अक्षय कांति बम
इंदौर में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अक्षय कांति बम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि कई अखबार लिखते हैं कि अक्षय बम को बलि का बकरा बना दिया है। आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं बलि का बकरा हूं क्योंकि जनता को खुश करने के लिए अगर मेरे गले की बलि भी दे रहे हो तो कोई गलत नहीं है। यह बंदा बलि का बकरा है। यह वीडियो उनके चुनाव कार्यालय के उद्घाटन का है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर शुक्ला, अश्विन जोशी, अर्चना जायसवाल भी मंच पर बैठे थे। अक्षय ने यह भी कहा कि इतिहास गवाह है जो कभी संघर्ष से परिचित नहीं हुआ वह कभी चर्चित नहीं हुआ।
पोस्टर लगाकर बलि का बकरा बताया
कुछ दिन पहले भाजपा नेता राजा कोठारी ने शहर में बैनर और पोस्टर लगवाए थे। इसमें अक्षय का फोटो लगाकर बलि का बकरा लिखा गया था। यह खबर सोशल मीडिया के साथ मीडिया में भी कई जगह आई। इस पर ही अक्षय ने पलटवार करते हुए बयान दिया।